Headlines

बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO भर्ती 4500 पद – CHO Recruitment 2024

बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO भर्ती 4500 पद - CHO Recruitment 2024

बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO भर्ती 2024 : राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, बिहार ने CHO (Community Health Officer – सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है जिसके आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। CHO के 4500 रिक्त पद हैं, यदि आप पात्र हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, बिहार ने भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, पद विवरण, आवेदन तिथि, आयु सीमा इत्यादि महत्वपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग CHO भर्ती 4500 पद – CHO Recruitment 2024

नये विज्ञापन से पहले भी एक विज्ञापन दिया गया था जो विज्ञापन संख्या – 3/2024 था और उसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त भी कर दिया गया है। पुनः Community Health Officer के 4500 पदों पर भर्ती हेतु नया विज्ञापन दिया गया है, विज्ञापन संख्या 5/2024. Community Health Officer (CHO) भर्ती विज्ञापन संख्या – 5/2024 के अनुसार महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है, अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक सूचना देखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 01/07/2024 (10:00 am)
  • आवेदन समाप्त : 21/07/2024 (6:00 pm)
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 21/06/2024
  • परीक्षा तिथि : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
  • प्रवेश पत्र उपलब्ध : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

  • General/OBC/EWS: 500/-
  • SC/ST/PH: 250/-
  • All Category Female: 250/-
  • शुल्क भुगतान : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
पद का नाम रिक्तिशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
Community Health Officer (CHO)
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
4500B.SC Nursing / Post Basic B.SC Nursing with CCH
Course OR General Nurse and Midwifery GNM with Certification Course in Community Health OR B.SC
Nursing / Post Basic B.Sc Nursing with Certificate
Course in Community Health
न्यूनतम : 21 Y
अधिकतम : 42 Y.
आयु गणना की मान्य तिथि : 01-06-2024

पदों का विवरण

Category NameNo. of Posts
EBC1345
EBC (F)331
BC702
BC (F)259
SC1279
SC (F)230
ST95
ST (F)36
EWS145
EWS (F)78
Total4500 Posts

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो की स्कैन की गई कॉपी
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मान्य पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • जाति/गैर क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि आपके पास कोई हो

वेतन/वेतनमान

पारिश्रमिक: प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को 40,000/- रुपये प्रति माह पारिश्रमिक (मानदेय) मिलता है। इसमें से 32,000/- रुपये प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक के रूप में स्वीकार्य है और शेष 8,000/- रुपये प्रति माह प्रदर्शन से जुड़े भुगतान के रूप में भुगतान किया जाना है, जिसकी गणना विभिन्न निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर की जाती है।

आवेदन कैसे करें

जो अभ्यर्थी “बिहार स्वास्थ्य विभाग सीएचओ भर्ती 2024” में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को सही ढंग से पूरा करने के लिए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले बिहार स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  • New Registration बटन पर क्लिक करें और सही विवरण के साथ पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अपना आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

महत्वपूर्ण लिंक

  • विज्ञापन संख्या – 3/2024 : यहां क्लिक करें। इसे निरस्त किया जा चुका है।
  • विज्ञापन संख्या – 3/2024 का निरस्तीकरण सूचना : यहां क्लिक करें।
  • नया विज्ञापन, विज्ञापन संख्या – 5/2024 : यहां क्लिक करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये यहां क्लिक करें।
UPSSSC होम्योपैथिक भेषजिक (Pharmacist) 379 पदों के लिए भर्ती 2024
UPSSSC होम्योपैथिक भेषजिक 379 पदों के लिए भर्ती 2024
BSPHCL में 2610 विभिन्न पदों पर भर्ती 2024
BSPHCL में 2610 विभिन्न पदों पर भर्ती 2024

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading