Headlines

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी द्वारा Accountant cum IT Assistant पद पर कुल 6570 पर नियुक्ति – सरकारी नौकरी

BGSYS

यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बिहार सरकार के बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (पंचायती राज विभाग) द्वारा Accountant cum IT Assistant पद पर कुल 6570 की रिक्ति हेतु आवेदन मांगे गए हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी द्वारा Accountant cum IT Assistant पद पर कुल 6570 पर नियुक्ति – सरकारी नौकरी

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (पंचायती राज विभाग) द्वारा Accountant cum IT Assistant कुल 6570 पद पर नियुक्ति हेतु 15 मार्च को अभ्यर्थियों के लिये नोटिस दिया गया था। पहली बार जारी सूचना में ऑनलाइन आवेदन के लिये 15 अप्रैल से 14 मई तक की जानकारी दी गयी थी जो अगले नोटिस में 30 अप्रैल से 29 मई बताई गई। इसमें एक बार और संशोधन देखा गया और अब 11 मई से 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सबंधित नोटिस देंखें : भर्ती सूचना, आवेदन दिनांक के अद्यतन सम्बन्धी सूचना

कुल रिक्ति

Accountant cum IT Assistant : कुल रिक्ति 6570 के लिये 4270 पुरुष और 2300 महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी जिसका विवरण नीचे की सारणी में दी गयी है, नियुक्ति CBT मोड से की जाएगी :

Accountant cum IT Assistant

ऑनलाइन आवेदन आरम्भ और समाप्त की तिथि

ऑनलाइन आवेदन समाप्त30/05/2024 – 11:00 am
ऑनलाइन आवेदन समाप्त09/06/2024 – 5:00 pm
Online apply

आवेदन शुल्क – Application Fees :

सामान्य वर्ग पुरुष के लिये आवेदन शुल्क 500/ है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी के लिये 250/ है।

आयु सीमा – Age Limit :

1 मार्च 2024 को अधिकतम आयु

  • UR & EWS (m) – 45y
  • UR & EWS (f) – 48y
  • BC & EBC (m&f) 48y
  • SC & ST (m&f) – 50y

न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन : कुल मिलाकर 20000 प्रतिमाह पर नियुक्ति करने की घोषणा की गयी है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी – Important Notice

संपर्क : ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट :

  • www.bgsys.bihar.gov.in or
  • https://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html

email : bgsys@onlineregistrationforms.com

  • सूचना डाऊनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें।
  • परीक्षा के सिलेबस संबंधी जानकारी डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।
BSF भर्ती 2024
BSF भर्ती 2024
इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी
इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी
घृणित मीडिया
घृणित मीडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *