Site icon Kya Samachar hai

APPRENTICE TRAINING 2024-25 : पूर्वोत्तर रेलवे में अप्रेन्टिस प्रशिक्षण

APPRENTICE TRAINING 2024-25 : पूर्वोत्तर रेलवे में अप्रेन्टिस प्रशिक्षण

APPRENTICE TRAINING 2024-25 : पूर्वोत्तर रेलवे में अप्रेन्टिस प्रशिक्षण

रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिये सुनहरा अवसर है। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और 50% अंकों के साथ दसवीं पास हैं व संबंधित ट्रेड में IIT कर चुके हैं तो Apprenticeship Training (अप्रेन्टिस प्रशिक्षण) के लिये आवेदन कर सकते हैं । प्रशिक्षण करने से किसी नौकरी के लिये दावा तो नहीं कर सकते किन्तु प्रशिक्षित होने का लाभ अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या 1104 है। ऑनलाइन आवेदन 12 जून से ही आरंभ है जो 11 जुलाई तक चलेगा।

APPRENTICE TRAINING 2024-25 : पूर्वोत्तर रेलवे में अप्रेन्टिस प्रशिक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे (रेलवे भर्ती सेल) गोरखपुर विभिन्न ट्रेड में Notification No. NER/RRC/Act Apprentice/2024-25 के द्वारा ट्रेड अप्रेन्टिस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। इच्छुक अभ्यर्थी यदि सभी पात्रता मानदंड पूरा करते हों तो ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले कृपया पूरी अधिसूचना पढ़ें। उपरोक्त प्रशिक्षण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11/7/2024 है। भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन आरंभ तिथि : 12/06/2024
  • आवेदन समाप्ति तिथि : 11/07/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 11/07/2024

आवेदन शुल्क

  • Gen / OBC : Rs.100/
  • EWS / SC / ST / Female : Rs.0/
  • भुगतान का तरीका : आवेदन शुल्क भुगतान मात्र ऑनलाइन तरीके से स्वीकार्य

1104 पदों पर प्रशिक्षण के लिये श्रेणीवार विवरण

Workshop UROBCEWSSCSTTotal
Mechanical Workshop /Gorakhapur166111426032411
Signal Workshop/  Gorakhpur Cantt271706090463
Bridge Workshop /Gorakhpur Cantt160803050335
Mechanical Workshop/ Izzatnagar6041152411151
Diesel Shed / Izzatnagar241606100460
Carriage & Wagon /lzzatnagar261706100564
Carriage & Wagon / Lucknow Jn6143172410155
Diesel Shed / Gonda392308130790
Carriage & Wagon /Varanasi351807100575
प्रशिक्षण अवधि 1 वर्ष है।

शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण।
  • संबंधित ट्रेड में ITI

आयु सीमा

  • आयु : 15- 24 वर्ष
  • आयु गणना की आधार तिथि : 12/06/2024

अन्य अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना देखें।

महत्वपूर्ण लिंक

अस्वीकरण – रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिनियम प्रशिक्षुओं को ऐसे प्रशिक्षण के आधार पर रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं होगा।

प्रशिक्षण एवं वृत्तिका : अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था केंद्रीय शिक्षुता परिषद (Central Apprenticeship Council) द्वारा निर्धारित मानकों और पाठ्यक्रम के अनुसार की जाएगी, बशर्ते कि वे आरडीएटी/कानपुर में पंजीकरण करा लें। चयनित अभ्यर्थियों को प्रचलित नियमों/निर्देशों के अनुसार निर्धारित दरों पर प्रशिक्षुता के दौरान वृत्तिका दिया जाएगा।

ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती
BSF कांस्टेबल और ASI भर्ती : BSF HC – ASI Recruitment 2024
Exit mobile version