Site icon Kya Samachar hai

केंद्र की मुफ्त बिजली योजना के लिये कैसे करें आवेदन

केंद्र की मुफ्त बिजली योजना के लिये कैसे करें आवेदन

केंद्र की मुफ्त बिजली योजना के लिये कैसे करें आवेदन

मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार में भी मुफ्त बिजली योजना की चर्चा करते देखे गये थे। वैसे इस योजना पर पहले से ही काम किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य मात्र सौर ऊर्जा का संचय करना ही नहीं अपितु उसकी विक्री करना भी है। इस योजना से बिजली बिल तो 0 हो ही सकती है ऊपर से अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी प्राप्त की जा सकती है। यहां हम मुफ्त बिजली योजना के लिये कैसे आवेदन करना है उसे समझेंगे।

केंद्र की मुफ्त बिजली योजना के लिये कैसे करें आवेदन

Rooftop Solar लगाने वाली योजना का नाम PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना में पहले 1 करोड़ परिवारों को जोड़ा जायेगा जो परिवार प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली उपयोग करते हैं। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में भी चर्चा किया था और 2 फरवरी को ऊर्जामंत्री ने भी इसके सम्बन्ध में वक्तव्य दिया था। 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने मोदी ने इस योजना की शुरुआत कर दिया।

इस योजना में भाग लेने वाले उपभोक्ताओं को सोलर पैनल सेट लगाने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और सोलर पैनल लगाने में जो खर्च आयेगा उसमें 40% सब्सिडी केंद्र सरकार देगी। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिये एक अन्य कंपनी REC ltd ने ऋण उपलब्ध करने की भी घोषणा किया था। इस योजना में अन्य 8 सरकारी उपक्रम भी जुड़ी हुई है।

खपत यूनिट के आधार पर आवश्यकता और सब्सिडी

इस योजना में अधिकतम 78000 की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है और इसका लाभ आवासीय उपयोग होने पर ही प्राप्त किया जा सकता है। व्यावसायिक उपयोग में इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया जा सकता। बिजली खपत, उसके आधार पर सोलर पैनल यूनिट और उसमें मिलने वाली सब्सिडी को अगली सारणी से समझा जा सकता है :

खपत यूनिटसोलर पैनलसब्सिडी
150 यूनिट तक1 – 2 KW30000 – 60000
150-300 यूनिट2 – 3 KW60000 – 78000
300 + यूनिट3 KW78000

इस सारणी के अनुसार 2 KW तक का पैनल लगाने पर 30000 की सब्सिडी मिलेगी और उसके ऊपर प्रत्येक KW के लिये 18000 सब्सिडी निर्धारित की गयी है। पैनल आवश्यकता के अनुसार लगाया जायेगा लेकिन अधिक बिजली बिक्री करने के लिये आवश्यकता से अधिक पैनल भी लगाया जा सकता है। जैसे 2 KW की ही आवश्यकता हो तो भी 3 KW का पैनल लगाया जा सकता है और सब्सिडी भी प्राप्त किया जा सकता है। आधिकारिक सूचना देखने के लिये यहां क्लिक करें।

लोन प्रावधान

लोन के लिये विभिन्न बैंकों द्वारा अलग-अलग प्रावधान किया गया है। मुफ्त बिजली योजना के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा लोन प्रावधान को समझने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जायें या यहां क्लिक करें।

लाभार्थी कौन होगा

  • लाभार्थी के लिये सबसे पहली शर्त है की उसे भारतीय नागरिक होना चाहिये।
  • लाभार्थी वयस्क होना चाहिये अर्थात उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिये।
  • गरीब और मध्यम वर्ग को प्रार्थमिकता दी जायेगी।
  • आवेदक की वार्षिक आय डेढ़ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • आवेदक को सरकारी नौकरी में नहीं हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • बिजली बिल

आवेदन कैसे करें

अब हम इसे समझेंगे कि यदि आप इस योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करें। आवेदन करने के लिये आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Registration

  • आवेदन करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें : www.pmsuryaghar.gov.in/
  • Quick Links में Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करें अथवा यहां क्लिक करें।
  • Registration (रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करें।
  • दिये गये कॉलमों में राज्य, जिला, बिजली कंपनी का चयन करें और कंज्यूमर नं० भरें।
  • उसके नीचे वाले बॉक्स में ऊपर के चित्र में दिखने वाले शब्द (कैप्चा कोड) भरें और Next पर क्लिक करें।
आवेदन कैसे करें मुफ्त बिजली योजना

फिर आपको एक संदेश दिखाई देगा जो कंज्यूमर नं और विवरण के अनुसार आपका नाम होगा। नाम में प्रत्येक दो अक्षरों के मध्य एक * दिखेगा। यदि आपका ही नाम हो यह संतुष्ट हो जायें तो PROCEED (प्रोसीड) पर क्लिक करें।

  • पुनः अगले चरण में आपके समक्ष इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा जो रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण होगा।
  • सबसे पहले बॉक्स में मोबाइल नंबर भरें।
  • फिर Click to Send Mobile OTP in SMS पर क्लिक करें।
  • दिये गये मोबाइल नं पर OTP जायेगा जिसे अगले बॉक्स में भरें।
  • फिर अगले बॉक्स में ईमेल ID भरें।
  • एक बार पुनः कैप्चा कोड दिये गए बॉक्स में भरें ।
  • PROCEED (प्रोसीड) पर क्लिक करें।
आवेदन कैसे करें मुफ्त बिजली योजना

एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अथवा यदि पहले से रजिस्टर हों तो भी लॉगिन पर क्लिक करें। बॉक्स में मोबाइल नं० और कैप्चा कोड भरकर NEXT पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नं० पर OTP जायेगा जिसेबॉक्स में भरकर पुनः लॉगिन पर क्लिक करें।

लॉगिन करने के बाद आवश्यक विवरण भरकर रूफटॉप के लिये आवेदन करें। फिर आवेदन फॉर्म का पेज खुल जायेगा।

इस प्रकार मुफ्त बिजली योजना का आवेदन पूर्ण हो जाता है और आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक मेल भी आता है। आगे आवेदन और घर को सत्यापित करने की प्रक्रिया होगी जो संबंधित कंपनी/एजेंसी करेगी। इस प्रकार मुफ्त बिजली योजना का आवेदन पूर्ण हो जाता है और आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक मेल भी आता है। आगे आवेदन और घर को सत्यापित करने की प्रक्रिया होगी जो संबंधित कंपनी/एजेंसी करेगी। वेंडर से संपर्क करके आगे पैनल लगाने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

NGO वो जनजीवन बदले जो
हारे हुये नवीन पटनायक बन गये विजेता
Exit mobile version