Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 29/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 29/05/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उड़ना सीखा अब राहुल गाँधी को भी सीखा देंगे

कल भद्रक में एक घंटा परेशान होने के बाद अंततः उनके उड़ने पर मल्लिकार्जुन खड़गे भी उड़ने लगे। देश को आशा है कि अब शीघ्र ही राहुल गाँधी भी उड़ना सीखा देंगे। खड़गे ने जो कहा है वो नीचे ANI से प्राप्त विडियो में सुना जा सकता है।

ये कौन लोग मंदिरों में जमे हुये हैं जब-जैसे जो करे पूजा करा देते हैं

आज गृहमंत्री अमित शाह ने काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना किया। मोदी के नामांकन दिन गंगा पूजन के संबंध में भी हमारे प्रश्न थे कि मोदी ने ब्राह्मणों को प्रणाम क्यों नहीं किया और ब्राह्मण आशीर्वाद देने के स्थान पर करबद्ध क्यों थे ? आज अमित शाह ने कशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करके ब्राह्मणों को प्रणाम किया कर ब्राह्मणों ने आशीर्वाद दिया। किन्तु पुनः प्रश्न है कि ज्ञाननगरी काशी में भगवान विश्वनाथ मंदिर में भी ऐसे ब्राह्मण किस प्रकार जमे हुये हैं जो बिना धोती-धारण किये पूजा करा रहे थे ? अमित शाह ने एक हाथ से प्रणाम किया, तो ब्राह्मणों ने बताया क्यों नहीं कि दोनों हाथ से प्रणाम करें ?

दशाश्वमेध घाट पर मोदी का गंगा पूजन और समझने वाली गंभीर तथ्य

मानसून ने दस्तक दी, राहत की इक आश जगी

केरल में निर्धारित काल से पूर्व मानसून के प्रवेश करने की सूचना मिल रही है। भीषण गर्मी से त्राहिमाम मचा हुआ है इस समय मानसून के आगमन की सूचना से जनता में एक आश जगी है। लेकिन एक प्रश्न भी है विशेष कर दिल्ली सरकार से कि जिस तरह जलसंकट के लिये पहले से तैयार नहीं थी क्या मानसून में तीन दिन के वर्षा के लिये भी तैयार है ?

जनता में त्राहिमाम – केजरीवाल गिन रहे आम

एक और दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो गया है और जनता में त्राहिमाम है लेकिन केजरीवाल गिन रहे आम क्योंकि कुछ करने की इच्छा ही नहीं है, जनसेवा के लिये नहीं सत्तासुख के पिपासु हैं। पहले तो आतिशी ने हरियाणा पर ठीकरा फोड़ा, जब हरियाणा द्वारा उत्तर दिया गया कि कोटे से अधिक जल दिया जा रहा है तो नाचने-कूदने लगे। इसे कहते हैं “का वर्षा जब कृषि सुखाने”

लोगों को भ्रमित करने के लिये विडियो बनाकर काम करती है AAP सरकार। और विडियो में भी साफ दिख जाता है कि बस टीविया रोग है, कोई गंभीर नहीं है। गंभीर होते तो आज जनता में त्राहिमाम नहीं होता।

कौन सम्हालेगा दिल्ली, कैसे होगा समाधान ?

दिल्ली जल संकट काल में भी केजरीवाल का कोरोना काल वाला ऑक्सीजन विलाप ही होगा इससे अधिक अपेक्षा नहीं की जा सकती क्योंकि यदि कोई अपेक्षा होती तो जलसंकट उत्पन्न ही नहीं होता। मोदी जी अंततः आपको ही सम्हालना होगा, जनता की समस्या समझिये, आवश्यक हस्तक्षेप कीजिये। जनता को AAP के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

बलकार सिंह ने दिखाया इंडी गठबंधन वास्तविक चेहरा

जहां रेमन्ना प्रकरण में यही इंडी गठबंधन मोदी के बाल नोचने लगा था, हंगामा कर रहा था बलकार सिंह ने प्रकरण पर 3 दिन से मौन धारण किये हुये है। NDA ने रेमन्ना को तुरंत बाहर किया किन्तु बलकार सिंह चुनावी सभा कर रहे हैं। इंडी गठबंधन वास्तविक चेहरा देश के समक्ष उजागर हो गया है।

इज्जत-सम्पति की लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी

ताड़ से गिरे तो खजूर पर अटके – केजरीवाल ने राउस एवेन्यू कोर्ट में लगाया बंधन मुक्ति याचिका

ताड़ से गिरे तो खजूर पर अटके, सुप्रीम कोर्ट से खेला करने की तिकड़म असफल हो जाने के बाद अब अंततः राउस एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल ने बंधन मुक्ति याचिका लगाया है। दोपहर बाद 2 बजे याचिका पर विचार होने की सूचना है।

पाकिस्तान के प्रवक्ता बनते भी हैं और इन्हें पाकिस्तानी भी न कहें

ये हैं फारुख अब्दुल्ला जो दशकों से जम्मू-कश्मीर के सत्ताधीश बने रहे। भारत-पाकिस्तान की सीमा और भी राज्यों में मिलती है पर क्या कारण है कि पाकिस्तान के लिये यही लोग मुंह खोलते हैं, अन्य किसी राज्य के नेता क्यों नहीं ? बस यही एक कारण बता देता है कि पाकिस्तान के साथ इनका संबंध क्या है ? इनके राज्य में ही क्यों पाकिस्तानी आतंकवाद था और किसी सीमावर्ती राज्य में क्यों नहीं ?

नोएडा में एक इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़

TV9 Bharatvarsh समाचार के अनुसार नोएडा में एक इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। घटनाक्रम में गिरोह सरगना चीनी नागरिक सहित कुल 5 बंदी बनाये गये हैं। पुलिस को 223 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, 19 मोबाईल कर विदेशी मुद्रा भी मिले हैं। ये गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे-सीधे लोगों को ठगते थे।

सीमा पार करती निर्लज्जता शशि थरूर ने कहा – टुकड़े-टुकड़े गैंग भाजपा के ही है

कांग्रेस जिसके कारण देश के टुकड़े हुये और टुकड़े-टुकड़े के नारे लगाने वालों को अपनी पार्टी में लेते हैं, जिसके अधिवक्ता उनके और आतंकवादियों के केस लड़ते हैं उसी कांग्रेस के नेता कितने निर्लज्ज हैं यह शशि थरूर ने दिखाया। पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा – “टुकड़े-टुकड़े गैंग भाजपा के ही है…ये लोग देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की बात कर रहे हैं”

भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखे फटने से कई लोग घायल

प्राप्त सूचना के अनुसार पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखे फटने से कई लोग घायल हो गए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, “पुरी नरेंद्र पूल के पास हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।” अब तक 20 श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना है।

सम्पूर्ण विपक्ष घनघोर सनातन द्रोही, राष्ट्रद्रोही और आसुरी प्रभाव में

भारतीय संस्कृति और परंपरा में यदि शत्रुता भी हो भी किसी प्रकार से धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में अवरोध उत्पन्न करना शास्त्र में अधर्म (पाप) कहा गया है और कभी कोई शत्रु के धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में विघ्न नहीं डालता। विघ्न मात्र असुर, राक्षस आदि ही डालते हैं। भगवान श्रीराम ने रावणवध के लिये रामेश्वरं स्थापन-पूजन किया था और रावण ने विघ्न नहीं पूजा कराया था। मोदी जब दो दिन के आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान लगाने विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा रहे हैं तो पूरा विपक्ष मात्र आलोचना ही नहीं कर रहा है रोकने के लिये चुनाव आयोग तक चला गया है ऐसी सूचना है। तात्पर्य सीधा है आध्यात्मिक कार्य में विघ्न उत्पन्न करने वाला सम्पूर्ण विपक्ष निश्चित रूप से घनघोर सनातन द्रोही, राष्ट्रद्रोही है और आसुरी छाया से ग्रस्त है।

तेजस्वी को आयी महबूबा याद, करेंगे भांगड़ा कुछ दिन बाद

आज तेजस्वी यादव को महबूबा की याद आयी लेकिन महबूबा को भी मोदी से जोड़ते हुये कहने लगे : “PM मोदी को उनकी तीन ‘महबूबा’ बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं”, तेजस्वी जी यह भी बता देते तो अच्छा होता कि भांगड़ा कब करेंगे ?

पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी

ANI समाचार के अनुसार आज बिहार की राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी गई। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मृत्युंजय कुमार चौधरी (अग्निशमन विभाग, आईजी) ने कहा, “आग नियंत्रण में है। हमारे दमकल कर्मी आग को काबू करने में लगे हुए हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। थोड़ी देर में पूर्ण रूप से आग पर हम लोग काबू पा लेंगे।

सेंसर में त्रुटि के कारण मुंगेशपुर का तापमान 52.9 डिग्री हो गया

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से सेंसर की एक त्रुटि के बारे में जानकारी दी गई जिसमे मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, बताया गया है कि यह सेंसर में त्रुटि के कारण हुआ है। दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) द्वारा डेटा और सेंसर की जांच की जा रही है।

बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी

आज का दिन वर्ष का सबसे गर्म दिन पाया गया है। बेगूसराय व शेखपुरा में कई स्कूली छात्रों के बेहोशी और तबियत खराब होने की सूचना है। आज मुंगेशपुर (दिल्ली) AWS (स्वचालित मौसम स्टेशन) में 52.3°C तापमान दर्ज किया गया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केजरीवाल को दिखाया आईना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केजरीवाल को आईना दिखाया काम करना पड़ता है न की हाथ पर हाथ धड़कर बैठने से सब काम हो जाता है। साथ ही कहा, “मैंने सोचा जयपुर में पानी की दिक्कत होगी तो मुझे जाकर देखना चाहिए। लेकिन मैंने यहां दो पंप हाउस देखे हैं विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम पर लगा हुआ है। पानी की सप्लाई पूरी तरह से दी जा रही है…और मैंने निर्देश दिया है कि पानी की कहीं भी कमी न हो हर जगह पानी मिले।…आने वाले समय में बिजली और पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी…”
विपक्ष का सनातन द्रोह
विपक्ष का सनातन द्रोह और आसुरी छाया हुआ उजागर
घृणित मीडिया
घृणित मीडिया
इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी
इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading