Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 28/05/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 28/05/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी

ANI समाचार के अनुसार आज बिहार की राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी गई। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मृत्युंजय कुमार चौधरी (अग्निशमन विभाग, आईजी) ने कहा, “आग नियंत्रण में है। हमारे दमकल कर्मी आग को काबू करने में लगे हुए हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। थोड़ी देर में पूर्ण रूप से आग पर हम लोग काबू पा लेंगे।

सेंसर में त्रुटि के कारण मुंगेशपुर का तापमान 52.9 डिग्री हो गया

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से सेंसर की एक त्रुटि के बारे में जानकारी दी गई जिसमे मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, बताया गया है कि यह सेंसर में त्रुटि के कारण हुआ है। दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) द्वारा डेटा और सेंसर की जांच की जा रही है।

बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी

आज का दिन वर्ष का सबसे गर्म दिन पाया गया है। बेगूसराय व शेखपुरा में कई स्कूली छात्रों के बेहोशी और तबियत खराब होने की सूचना है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केजरीवाल को दिखाया आईना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केजरीवाल को आईना दिखाया काम करना पड़ता है न की हाथ पर हाथ धड़कर बैठने से सब काम हो जाता है। साथ ही कहा, “मैंने सोचा जयपुर में पानी की दिक्कत होगी तो मुझे जाकर देखना चाहिए। लेकिन मैंने यहां दो पंप हाउस देखे हैं विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम पर लगा हुआ है। पानी की सप्लाई पूरी तरह से दी जा रही है…और मैंने निर्देश दिया है कि पानी की कहीं भी कमी न हो हर जगह पानी मिले।…आने वाले समय में बिजली और पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी…”

राजस्थान बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आज होगा जारी

प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्थान बोर्ड (RBSE) की दसवीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज 29 मई संध्या 5 बजे की जायेगी। रिजल्ट देखने के लिये छात्रों को राजस्थान बोर्ड (RBSE) के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

अब नौकरी के नाम पर यौन शोषण का प्रकरण उजागर हुआ

इज्जत-सम्पति के लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी : चुनाव प्रचार में INDI गठबंधन नौकरी-नौकरी जोर-शोर से चिल्लाती रही है। देश नौकरी के नाम पर भूमि हड़पने के दंश से उबारा भी नहीं है और अभी पंजाब से एक नयी विडियो सामने आयी है जिसमें AAP नेता बलकार सिंह के नौकरी मांगने वाली युवती के साथ अश्लील बातें और हरकतें करते दिखने की बात कही जा रही है।

चलती कार में लगी आग, 7 सवारों ने कूद कर बचाई जान

घटना प्रयागराज की है जहां सड़क पर चलती कार में आग लग गई। कार में कुल 7 लोग बैठे थे जिन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। अग्निशमन दल को आग बुझाने में भी कई घंटे लग गये। चलती कार में आग लगने से ट्रैफिक भी कई घंटो तक रुका रहा।

राजस्थान में बस दुर्घटना कई घायल

ANI समाचार के अनुसार हरिद्वार से जयपुर आ रही एक बस दौसा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। बस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं। अन्य सूचना के अनुसार दो लोगों के मृत्यु की बात कही जा रही है।

INDI गठबंधन से क्या रिश्ता है पाकिस्तान का बताते हैं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर से एक “X” किया है जिसमें कहते हैं कि “पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने में ही भारतीय मतदाताओं का हित है। भारत को एक प्रगतिशील देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए और इसीलिए नरेंद्र मोदी और उनकी अतिवादी विचारधारा को हराना होगा। चाहे राहुल जी हों, केजरीवाल जी हों या ममता बनर्जी, जो भी उन्हें हराएगा, उन्हें शुभकामनाएं।”

भयंकर गर्मी से दिल्ली में जल संकट, हरियाणा बना कारण

आम आदमी पार्टी दिल्ली में जल संकट स्वीकार करते हुये इसका आरोप हरियाणा पर लगा रही है। देश इससे अधिक AAP से अपेक्षा भी नहीं करता। स्वयं कुछ नहीं करेंगे और आरोप दूसरों पर मढ़ेंगे। चलो मान लिया हरियाणा कम पानी दे रही है, उसकी जरूरतें भी बढ़ी होंगी आपने और व्यवस्था क्यों नहीं किया। अभी हरियाणा-हरियाणा भी इसलिये जप रहे हैं कि आपको कुछ करना नहीं है केंद्र से आशा है और जब केंद्र व्यवस्था करेगी तो कैमरे में दांत निपोरेगें।

दिल्ली में आगजनी की नई घटना

ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार दिल्ली में फिर आगजनी की घटना देखी गयी है। शाहदरा के खेड़ा खुर्द गांव में एक गोदाम में आग लगी। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

आर्मी पति ड्यूटी पर, बदमाशों ने घर में घुसकर किया पत्नी से किया सामूहिक बलात्कार

झारखंड के रांची में एक ऐसी घटना सामने आयी है जो देश को कलंकित करने वाला है। TV9 भारतवर्ष में छपी एक समाचार के अनुसार घटना रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग OP का है। यहां एक आर्मी जवान जो कि लद्दाख में तैनात रहकर देश सेवा कर रहा है; चार अराजक तत्व उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। ऐसे लोग निश्चित रूप से देशद्रोही हैं जो सेना के जवान के परिवारों के लिये किसी प्रकार से असुविधा उत्पन्न करते हैं। सोचने की गंभीर बात यह है अग्निवीर के नाम पर सेना-सेना करने वाले मौन हैं।

ओडिशा में बस पलटने से दो की मृत्यु, 9 घायल

ANI समाचार के अनुसार ओडिशा के फिरिंगिया के पास एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फूलबनी SDM चित्तरंजन महंता ने बताया, “दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस फिरिंगिया में एक मोड़ पर पलट गई”

रायबरेली में दो बच्चों की मृत्यु, कार में लॉक हो गये थे

उत्तर प्रदेश में दो बच्चों की मृत्यु होने का अनोखा प्रकरण देखा गया है। रायबरेली की एक घटना में प्राप्त सूचना के अनुसार दो बच्चे खेलते-खेलते कार में बंद हो गये, और दम घुटने से दोनों की मृत्यु हो गई। प्रश्न माता-पिता से है कि आखिर वो इतने दायित्वहीन कैसे हो सकते हैं ?

सरकार और पेट्रोल-डीजल के मूल्य का विषय

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पेट्रोल-डीजल के दामों को सरकार से जोड़ा और कहा, “जहां-जहां गैर-बीजेपी की सरकारे हैं वहां पर पेट्रोल-डीजल महंगा है और जहां बीजेपी की सरकारे हैं वहां पर पेट्रोल-डीजल सस्ता है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने लव जिहाद का विषय उठाया

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दिन से प्रधानमंत्री मोदी पिछले दो कार्यकालों से अलग दिखाई दे रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी ने लव जिहाद का विषय भी उठाया है। दोनों कार्यकालों में राष्ट्रवादियों की शिकायत रही की मोदी जी प्रखर होकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन मोदी जी को पता था कि प्रखर होकर कब और कैसे सामने आना है !

परवेज मुशर्रफ ने की ऐतिहासिक भूल, नवाज शरीफ ने स्वीकार किया पाकिस्तान की गलती

एक सूचना के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी गलती स्वीकार किया है। नवाज शरीफ ने कहा की परवेज मुशर्रफ ने कारगिल घुसपैठ करके गलती किया था।

बंगाल में आकर देखो बोलती बंद हो जाएगी – प्रधानमंत्री मोदी

आज प्रधानमंत्री मोदी ने उस जमात जिसे खैराती गैंग, चट्टे-बट्टे, खैराती आदि भी कहा जाता को ललकारते हुये उत्तर 24-परगना के एक चुनावी सभा में कहा : “देश में संविधान संविधान संविधान; तानाशाही तानाशाही तानाशाही ये रात-दिन चिल्लाने वालों की जो जमात है न वो पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है जरा यहाँ आकर देखो आपकी बोलती बंद हो जाएगी…”
जो बात का पक्का हो वो केजरीवाल नहीं
जो बात का पक्का हो वो केजरीवाल नहीं
EVM राग
EVM राग
मुझे परमात्मा ने भेजा है
मुझे परमात्मा ने भेजा है

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading