खटाखट खटाखट खटाखट नौकरी कहना तो आसान है देना कितना कठिन है यह सभी जानते हैं। पहले क्या किया था ये भी देश को पता है। जब 2004 से 2014 के बीच उन्हीं विपक्षियों की सरकार थी तो रेलवे में 107000 नौकरियां खा गयी थी। नौकरी खाने के बाद भी नौकरी के नाम पर लोगों की जमीन-मकान इत्यादि हड़पी भी गयी थी जिसकी जाँच अभी भी चल ही रही है। वहीं पंजाब में इंडी गठबंधन की सहयोगी AAP नेता बलकार सिंह के नौकरी मांगने वाली युवती के साथ अश्लील बातें और हरकतें करते दिखने की बात कही जा रही है।
इज्जत-सम्पति की लेती बलि, INDI गठबंधन की नौकरी
लोकसभा चुनाव के लिये UPA का अंतिम संस्कार करके प्रमुख विपक्षी दलों ने एक नया गठबंधन बनाया जिसे INDIA नाम दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार इसे INDI गैंग कहा है, यद्यपि चुनावी सभाओं में अधिकतर इंडि गठबंधन कहते दिखे हैं। गैंग उस समूह को कहा जाता है जो जनसामान्य के लिये, समाज और देश के लिये अहितकर कार्य करने में लिप्त रहते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में इंडि गठबंधन चुनाव प्रचार में नौकरी-नौकरी जोर-शोर से चिल्लाती रही है। नौकरी को एक बड़ा चुनावी विषय बनाने का प्रयास इंडि गठबंधन ने किया। ये तो उनका लोकतांत्रिक अधिकार है और कहीं से इसे गलत नहीं कहा जा सकता लेकिन जब नौकरी का दाम मांगा जा रहा हो तो फिर उसे सही नहीं कहा जा सकता है।
UPA सरकार के कार्यकाल में भी नौकरी का दाम लेने की बात सामने आयी थी जो अभी चल ही रहा है। नौकरी का दाम लेने का विषय लालू प्रसाद यादव से जुड़ा है जिसमें यह आरोप है कि नौकरी के बदले उन्होंने लोगों की जमीनें छीनी और इसकी आंच तेजस्वी यादव तक भी पहुंचती दिखी।
नौकरी के बदले इज्जत
सम्प्रति घटनाक्रम का आरम्भ 27 मई को भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा के एक “X” (ट्वीट) से होता है जिसमें एक विडियो भी शेयर करते हुये कहते हैं : “आम आदमी पार्टी के पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के पास एक 21 साल की बहन आती है कहती है मुझे नौकरी की बहुत ज़रूरत हैं। बलकार उसे वीडियो काल करने को कहता हैं , उसे कपड़े उतारने को मजबूर करता है और हस्तमेथुन करता हैं । मैं Arvind Kejriwal और Bhagwant Mann से माँग करता हूँ की तुरंत बलकार को बर्खास्त करे”
यदि सच है तो अत्यंत घिनौना है
— सुनील (मोदी का परिवार) (@suniljha899) May 28, 2024
आप नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री….
बलकार सिंह ने नौकरी की तलाश कर रही 21 वर्षीय युवती से उसका निजी नंबर मांगा
और फिर एक वीडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकत की और अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया
हम कट्टर झट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी है जी!!! pic.twitter.com/u2VWiq3hkf
सम्बंधित घटना में बलकार सिंह का अश्लील विडियो साफ-साफ दिखाई देता है और 27 मई से आज 29 मई होने को है लेकिन न तो AAP की तरफ से कोई कार्रवाही की गयी है और न ही INDI गठबंधन की और से कोई प्रतिक्रिया दी गयी है। केजरीवाल से यदि कुछ पूछा जायेगा तो वो बस कह देंगे “इस विषय में कोई कॉमेंट नहीं करूँगा जी”
21 साल की लड़की आप मंत्री बलकार सिंह के पास नौकरी/काम मांगने जाती है, मंत्री उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर करते हैं और हस्तमैथुन करते हैं। ये रेप से कम नहीं है. आप पंजाब के मंत्री बलकार सिंह पर नौकरी के बदले 21 साल की लड़की से प्रेमालाप करने का आरोप है। pic.twitter.com/htFQ6Tzd75
— Sandeep Arya (@Sandeep60817701) May 28, 2024
बलकार सिंह के खुलासे के 24 घंटे होने वाले हैं लेकिन @ArvindKejriwal और @BhagwantMann ने एक शब्द नहीं बोला, बलकार के ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया। जब मीडिया ने बलकार से सवाल पूछा तो बलकार सिंह अट्टहास लगा के हँसने लगे । मैं केजरीवाल और भगवम्त मान से कहना चाहता हम उस 21 साल की दलित… pic.twitter.com/acjZWI0GE9
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) May 28, 2024
वहीं जब पत्रकारों ने बलकार सिंह से उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रश्न किया तो निर्लज्जता पूर्वक हंसते दिखे और अनभिज्ञता प्रकट किया। आम आदमी पार्टी जहां स्वाती मालीवाल से दुर्व्यवहार प्रकरण में भी फंसती हुई दिखाई देती है वहीं फिर से इज्जत के बदले नौकरी वाली बलकार सिंह का अश्लील विडियो वायरल होने से नैय्या भी डूबती दिख रही है। INDI गठबंधन के लिये भी यह घटना चिंताजनक है अभी तक ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उक्त घटना का संज्ञान लिया है और DGP पंजाब से तीन दिन में जांच करके रिपोर्ट की मांग किया है। बलकार सिंह AAP की पंजाब सरकार में मंत्री हैं। वैसे यदि इस घटना में यदि पंजाब पुलिस उन्हें पकड़ती है तो केजरीवाल उस अनुसंधान में जुटे हैं कि मोदी ने जेल में डाला यह कैसे बोला जाय !
यह घटना चिंता का विषय है कि क्या नौकरी का यही खेल INDI गठबंधन का सच है ? नौकरी के बदले इज्जत-सम्पति को लुटती है। क्या नौकरी के नाम पर इज्जत-सम्पति लुटाने को देश की जनता बाध्य है ? सर्वोच्च न्यायालय के लिये क्या ये घटना गंभीर नहीं है, स्वतः संज्ञान नहीं लेना चाहिये ?
यही इंडी गठबंधन है जिसने प्रज्ज्वल रेमन्ना प्रकरण में हंगामा किया था। भाजपा और NDA ने तत्काल कार्रवाही किया था। वहीं बलकार सिंह के मामले में दो दिन होने को हैं किन्तु कोई प्रतिक्रिया तक नहीं देने वाला है। यदि यही वास्तविक INDI गठबंधन है तो इस गठबंधन को प्रधानमंत्री के द्वारा गैंग कहना सर्वथा उपर्युक्त था।