Headlines

Big conspiracy exposed बड़ी साजिश का खुलाशा मौलाना गिरफ्तार

Big conspiracy exposed बड़ी साजिश का खुलाशा मौलाना गिरफ्तार 

गुजरात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देश के बड़े हिंदूवादी नेताओं की हत्या का षड्यंत्र करने वाला मौलाना सूरत में बनाया गया बंदी। कौन-कौन नेता थे निशाने पर ?

गुजरात पुलिस के सूरत क्राइम ब्रांच ने एक बड़े षड्यंत्र को उजागर करते हुये कट्टर मौलाना जिसका नाम मौलवी सोहेल अबू बकर बताया गया है को बंदी बनाते हुये बड़े षड्यंत्र को उजागर किया है। मौलाना के दिमाग में कट्टरता कूट-कूट कर भरी हुई है और देश के बड़े-बड़े हिंदूवादी नेताओं की हत्या का षड्यंत्र रच रहा था। मोबाइल को चेक करने के बाद मिले साक्ष्यों से पुलिस भी हतप्रभ है। 

कौन-कौन थे निशाने पर

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर यह बताया है कि कुछ बड़े हिंदूवादी नेता मौलाना के लक्ष्य थे जिनकी हत्या का षड्यंत्र किया जा रहा था। आरोपी के मोबाइल में सूरत के राष्ट्रीय सनातन धर्म के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को मारने संबंधी षड्यंत्र का चैट पुलिस को मिला। 

इसके अतिरिक्त हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह और नुपुर शर्मा को धमकी देने और उनको टारगेट करने की प्लानिंग आरोपी के मोबाइल फोन से मिली है। इनके साथ ही और एक टीवी चैनल के संपादक भी थे। आरोपी के फोन से पाकिस्तान और नेपाल में कई बार कॉल किया गया है। पाकिस्तान से हथियार मंगवाने की बात भी चैट से उजागर हुई है। 

उपदेश राणा ने दर्ज कराई थी FIR

सूरत के हिंदूवादी नेता उपदेश राणा ने पिछले महीने धमकी मिलने की एक FIR भी दर्ज करवाई थी। मौलाना की कॉल डिटेल में भी धमकी देने की चैट मिली है। अभी सूरत क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच करेगी। आरोपी मौलाना पकड़े जाने से बचने के लिए अपने लक्ष्य नेताओं को छद्म नाम (कोड वर्ड) से बुलाता था।  

उपदेश राणा को इसी वर्ष 4 जनवरी की रात लगभग 10.30 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और फोन पर अज्ञात शख्स ने कहा कि “उपदेश तू सूरत में किस जगह छिपा हुआ है, अपना पता खुद ही बोल दे, नहीं बताएगा तो तेरे को ढूंढ ही लेंगे. हमारा पूरा ग्रुप सूरत आ गया है। तेरी गर्दन उठाकर ले जाएंगे” धमकी मिलने के बाद गोडादरा थाने में उपदेश राणा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने जब इस पूरे प्रकरण की जाँच शुरू की तो मौलाना सोहेल अबु बकर का नाम सामने आया। पुलिस ने मौलाना सोहेल अबु बकर को भालीमाता फुलवाड़ी खादी रोड स्थित इकरा अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था मौलाना

आरोपी मौलाना के सोशल मीडिया ग्रुप में दूसरे देशों के लोग भी जुड़े हुए हैं। जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम, कजाकिस्तान भी के लोग हैं।  आरोपी को पाकिस्तान के हैंडलर ने भी आश्वासन दिया था कि हम शीघ्रातिशीघ्र आप तक हथियार पहुंचा देंगे। 

सूरत के पुलिस कमिशनर अनुपम सिंह गहलोत द्वारा बताया कि मौलाना के मोबाइल फोन से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी मौलाना देश के शीर्ष हिंदू नेताओं पर हमले और हत्या की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी दुश्मन देश से भी संपर्क में भी था और देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा था।

बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता था मौलाना 

पुलिस कमिशनर अनुपम सिंह गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कि मौलाना सोहेल अबू बकर के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मौलवी को सूरत के चौक बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मौलाना सूरत के कामरेज इलाके में कठोर गांव का रहने वाला है। आरोपी मौलाना धागे की फैक्टरी में मैनेजर पद पर कार्यरत है और गांव में छोटे बच्चों को मजहबी तालिम देता है। मौलाना करजई-अंबोली गांव में मुस्लिम बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन देता था। 

जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो कुछ ऐसी चैटिंग और कॉल डिटेल मिली जो आपत्तिजनक और अचंभित करने वाली थी। मौलवी मूल रूप से नंदुबार जिले के नवापुर का रहने वाला है। 

पुलिस के कथनानुसार, मौलाना पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के संपर्क में था और वह हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकी और उनकी हत्या का षड्यंत्र रच रहा था। 

सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में ये भी तथ्य भी स्पष्ट हुआ कि मौलवी सोहेल ने बातचीत के लिए लूडो जैसे ऑनलाइन गेम का भी उपयोग करता था, जिसमें चैटिंग की जा सकती है। 

मौलाना ने हिंदू समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पर भी चर्चा की थी, जिनकी 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। चैट रिकॉर्ड से पता चला है कि मौलाना आम चुनावों के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए राणा को जल्द ही मारना चाहता था।

अन्य महत्वपूर्ण आलेख 

Political Conspiracy संदेशखाली की घटना में नया मोड़, कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का क्या संबंध है ?

भाजपा ने बिछाया जाल, रायबरेली में फंसे नौनिहाल | क्या है Triple R ? 

चट्टे – बट्टे कौन हैं ? मोदी का इशारा किधर था ? – Modi’s signal 

क्या है वोट जिहाद ? Vote zihad


Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading