Headlines

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 29/06/2024

प्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

News Most One Post : प्रमुख समाचार पढो एक बार – 29/06/2024

  • यहां दिये गये सभी समाचार किसी अन्य समाचार स्रोतों से लिये जाते हैं ।

मुफ्तखोरी की बीमारी अभी रुकने वाली नहीं है

जब तक जनता मुफ्तखोर बनी रहेगी तब तक मुफ्तखोरी की बीमारी रुकने वाली नहीं है। क्षेत्रीय दलों का सत्ता में आने की अनिवार्य शर्त्त बन चुकी है फ्रीबीज। फ्रीबीज को रोकने के लिये जनता को ही जागरूक होना पड़ेगा। झारखंड सरकार पहले 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही थी अब 200 यूनिट बिजली फ्री देगी। वैसे हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद अचानक से की गयी घोषणा संदेहास्पद है, कहीं ऐसा तो नहीं की चंपई सोरेन दूसरे मांझी बनने वाले हैं।

लद्दाख में सेना के साथ हादसा, 5 जवान वीरगति को प्राप्त

लद्दाख में सैन्य अभ्यास के लिये जुटे जवान आज श्योक नदी को पार कर रहे थे। नदी पार करते समय अचानक से पानी आ गयी जिसके कारण हादसा हो गया। इस हादसे में देश ने 5 जवानों को खो दिया।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने संजय झा

आज दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में नितीश कुमार ने भी भाग लिया था। आज की बैठक में संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, “बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है।”

प्रधानमंत्री पद पर भर्ती के लिये आवेदन शुरू, शीघ्र पोस्टर छपवाकर आवेदन करें

2024 तो निकल गया लेकिन 2029 में अगले प्रधानमंत्री पद पर भर्ती के लिये आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी यथाशीघ्र पोस्टर छपवाकर आवेदन करें। नोट : पोस्टर के आकार को वरीयता दी जायेगी। लगता है आपको ये व्यंग्य लगा होगा लेकिन यही सच है और आवेदन आरंभ भी हो गया है। सबसे पहला आवेदन समाजवादी पार्टी से अखिलेश प्रताप यादव ने किया है। उनके वर्थडे से पहले लगे पोस्टर और पोस्टर पर समर्थकों ने लिखा : “देश के भावी प्रधानमंत्री”

इसके बाद अन्य अभ्यर्थी परेशान हैं कि वो कैसे आवेदन करें और सबसे बड़ी चिंता आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर है जिसके लिये मात्र इतना बताया गया है कि समय सीमा कभी भी समाप्त की जा सकती है। वैसे संजय राउत ने राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया कि बीते चुनाव में ही राहुल गांधी को आवेदन करना चाहिये था।

दुर्भावना की राजनीति आरोप और सच्चाई में अंतर क्यों

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर राहुल गांधी ने उनकी गिरफ्तारी को बदले और राजनीतिक दुर्भावना बताया। अभी कोई भी वो नेता निर्दोष नहीं सिद्ध हुये हैं मोदी कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा गया है। लेकिन वो क्या था जब CBI को केंद्र का तोता न्यायालय कहती थी ? वो क्या था जब मोदी और शाह के विरुद्ध संस्थायें कार्य कर रही थी ?

क्या आप क्रांतिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के बारे में जानते हैं

यदि आप क्रांतिकारी असफाक उल्लाह और राम प्रसाद बिस्मिल के बारे में जानते हैं और राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के बारे में नहीं जानते हैं तो इसमें आपका कोई दोष नहीं है। ये उन महान इतिहासकारों और सत्ता के भेड़ियों का षड्यंत्र है जिन्होंने ऐसे कई क्रांतिकारियों को इतिहास में स्थान नहीं दिया। राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन डकैती का मास्टरमाइंड बताया गया था और निर्धारित तिथि से भी दो दिन पहले फांसी दी गयी थी। असफाक उल्लाह और राम प्रसाद बिस्मिल के साथ ही राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह को भी फांसी दी गयी थी और स्वतंत्र भारत में शैक्षणिक अत्याचार करते हुये कई महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों के नाम को सम्मान नहीं दिया गया, छुपाया गया।

बाबा बर्फानी के दर्शन शुरू, श्रद्धालुओं का दल तीर्थयात्रा पर

आज से बाबा बर्फानी का दर्शन आरंभ हो गया है, श्रद्धालुओं का प्रथम दल अमरनाथ दर्शन के लिये पहलगाम से चला। अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के लिये कड़े प्रबंध किये गये हैं। बताया ये गया है कि लगभग 2 लाख जवान सुरक्षा में लगाये गये हैं। तीर्थयात्रियों का प्रथम समूह आज बाबा बर्फानी का दर्शन किया। पहले समूह में कुल 186 श्रद्धालु थे जिन्होंने दर्शन किया।

चोरी और ऊपर से सीनाजोड़ी करेगी आम आदमी पार्टी

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोड़ी, भ्रष्टाचारियों का कहना है कि नेता यदि भ्रष्टाचारी हो तो भी उसे छूट मिलनी चाहिये क्योंकि लोकतंत्र है। वैसे अब आगे आशंका ये भी जताई जा रही है कि ED के बाद CBI कूदी अब NIA भी तैयारी कर रही है। खालिस्तानी पन्नू ने फंडिंग किया था ये बात बोल चुका है और इसकी जांच तो NIA ही करेगी।

NEET प्रकरण में सबसे गंभीर प्रश्न

जब NEET प्रकरण में CBI जांच हो रही है, धड़-पकड़ चालू है। NTA के कार्यप्रणाली में सुधार और सभी अनियमितताओं पर नियंत्रण पाने के लिये उच्चस्तरीय समिति भी बनायी गयी है। फिर ऐसी और क्या अपेक्षा है जिसके लिये संसद को नहीं चलने दिया गया। यदि वोटबैंक, राजनीति आदि तक ही सोचते रहेंगे तो उस विशेष रहस्य को नहीं समझ पायेंगे कि क्या है ? NEET प्रकरण में ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसके लिये संसद का कार्य बाधित किया जा सके, कुछ न कुछ संदेहास्पद अवश्य है।

भारत धर्मनिरपेक्ष राज्य इसलिये है क्योंकि हिन्दू बहुसंख्यक है

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, “भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है क्योंकि हिंदू बहुसंख्यक हैं। जिस दिन हिंदू अल्पसंख्यक हो गए, यह कभी भी धर्मनिरपेक्ष राज्य नहीं होगा।” ये सच बोलने का साहस बहुत कम लोगों के पास होता है। उनके वक्तव्य को विवादित कहा जा सकता है किन्तु सत्य यही है। भारत से ही विखंडित होकर बने दो पड़ोसी देश जहां हिन्दू अल्पसंख्यक है वो धर्मनिरपेक्ष नहीं है, पाकिस्तान और बंगलादेश प्रमाण हैं।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जेल से निकले घर आये

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को भूमि घोटाला में मामले में आज झारखण्ड उच्च न्यायालय ने बेल दे दिया और वो जेल से छूटकर घर आ गये। पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने आवास पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया। एक तुलना अपेक्षित है वो ये कि एक केजरीवाल भी है जिसके बाहर निकलने की आश मात्र जगने से हंगामा शुरू हो गया था, दूसरी तरफ हेमंत सोरेन हैं जिनके घर आने के बाद भी किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं देखा-सुना गया।

कर्मचारी चयन आयोग में MTS और हवलदार की भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS (Non-Technical) और हवलदार पद के लिए अधिसूचना प्रकाशित करके कुल 8326 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी जो सभी पात्रता मानदंड पूरा करते हैं ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है, आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि से पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करें।

SSC MTS Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग में MTS और हवलदार की भर्ती

AIIMS Raebareli Recruitment 2024 – 131 पदों की निकली भर्ती

एम्स रायबरेली में विज्ञापन संख्या Advertisement Ref. No.: AIIMS/RBL/REC/SR/2024/143 के द्वारा वरिष्ठ निवासी (SENIOR RESIDENT ) के 131 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ है। यदि आप योग्य हैं तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 है। आधकारिक सूचना डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।

AIIMS Raebareli Recruitment 2024 – वरिष्ठ निवासी के 131 पदों की निकली भर्ती

BHU ST Recruitment : विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आरंभ
BHU ST Recruitment : विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आरंभ
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर गैर-शिक्षण भर्ती 2024
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर गैर-शिक्षण भर्ती 2024
SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL परीक्षा 2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ
SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL परीक्षा 2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन आरंभ

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Kya Samachar hai

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading