News Most One Post – प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 11/05/2024
प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।
12 नक्सलियों के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने नक्सलवाद के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये 12 नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के जवान से हुई मुठभेड़ में ढेर हुये नक्सलियों के शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। एंटी नक्सल ऑपरेशन में 1200 जवानों के सम्मिलित होने की बात भी बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 12 नक्सलियों के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि “बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के करीब एक हजार जवान संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकले थे। एक मुठभेड़ हुई और उसमें 10 नक्सली मारे गए है। खुशी की बात है कि मुठभेड़ में हमारा कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ… मैं सभी से अपील करता हूं कि नक्सलवाद का समाधान बातचीत के माध्यम से निकलना चाहिए। बस्तर के हर गांव तक विकास पहुंचे…बस्तर के लोगों को क्यों बंधक बनाकर रखा जाए? इसका स्पष्टीकरण होना चाहिए। विष्णुदेव की सरकार देखभाल करने वाली सरकार है…..”
#WATCH कबीरधाम: बीजापुर में 12 नक्सलियों के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के करीब एक हजार जवान संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकले थे। एक मुठभेड़ हुई और उसमें 10 नक्सली मारे गए है। खुशी की बात है कि… pic.twitter.com/R27azr0QEi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने परिवार संग सरयू घाट पर आरती की।
आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सपरिवार अयोध्या में सरयू घाट पर आरती किया। इससे पहले राष्ट्रपति महोदया अयोध्या राममंदिर आयी थीं और श्रीराम लला का दर्शन किया था।
संदेशखाली प्रकरण में भाजपा नेता दिलीप घोष का वक्तव्य
पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल : संदेशखाली प्रकरण में एक नये विडियो के सामने आने के बाद हो रही गतिविधि और FIR पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “पुलिस और क्या करेगी, पालतू कुत्ते की तरह ताबेदारी करेगी। इसके अलावा वे और कुछ नहीं कर सकते हैं। पुलिस की नाक के नीचे महिलाओं के साथ ग़लत व्यवहार हुआ। पुलिस उनकी(TMC) चमचागिरी कर रही है। इनके अंदर दम नहीं की वे शाहजहां और उनके चमचों के गिरेबान पर हाथ डाल सकें। यहां पर कुछ ऐसे अपराधी हैं जो TMC में नेता हैं, उनपर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।”
प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ीसा में कांग्रेस और विपक्षियों पर बरसे
ओडिशा : चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था… एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है” इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “वे (कांग्रेस) 50 सीटों से नीचें सिमटने वाले हैं।”
#WATCH कंधमाल, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “वे 50 सीटों(कांग्रेस) से नीचें सिमटने वाले हैं।” https://t.co/B1bl5MJSCS pic.twitter.com/S1xTDGp8rh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
गृहमंत्री अमितशाह ने तेलंगाना में कहा INDI अगर जीत भी जाती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा
आज विकाराबाद, तेलंगाना में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मान लीजिए INDI गठबंधन को बहुमत मिलेगा तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?… राहुल बाबा बन सकते हैं क्या? शरद पवार बन सकते हैं? ममता जी बन सकती हैं? स्टालिन, उद्धव ठाकरे बन सकते हैं? राहुल बाबा बन सकते हैं क्या? इनके पास प्रधानमंत्री का प्रत्याशी ही नहीं है…”
#WATCH विकाराबाद, तेलंगाना: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मान लीजिए INDI गठबंधन को बहुमत मिलेगा तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?… राहुल बाबा बन सकते हैं क्या? शरद पवार बन सकते हैं? ममता जी बन सकती हैं? स्टालिन, उद्धव ठाकरे बन सकते हैं? राहुल बाबा बन सकते हैं क्या? इनके पास… pic.twitter.com/3PU8gDfgiX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
वहीं हैदराबाद में अमितशाह ने भाजपा को अब तक 200 सीटें मिलने की बात कही
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा : “तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी… चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। दोनों राज्यों में NDA और भाजपा पूरी तरह से सफाई करने जा रही है… जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा… तेलंगाना में भाजपा 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी…”
भाजपा 400 सीटों पर जीतने के बाद क्या करेगी हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया
आज बिहार के बेगुसराई के बखरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बताया कि यदि भाजपा 400 सीटों पर जीतेगी तो क्या करेगी : “इस बार PM मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी। पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे लेकिन पीएम मोदी ने 2 बार पाकिस्तान में बम फेंक दिया तो अब कोई आता है क्या? ऐसे ही 2-4 लव जिहाद वाले का टांग तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई लव जिहाद करने का हिम्मत नहीं करेगा। इसलिए हमें मोदी जी की सरकार चाहिए।”
#WATCH बेगूसराय, बिहार: बखरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “इस बार PM मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी। पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे लेकिन पीएम मोदी ने 2 बार पाकिस्तान… pic.twitter.com/2AkCaERBgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
साथ ही तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के वक्तव्य पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन आज PoK में भारत के झंडे लहर रहे हैं…सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें, थोड़े ही साल में PoK भी हमारे देश में आ जाएगा।”
इसके साथ उन्होंने बेरोजगारी और जनसांख्यिकी परिवर्तन पर कहा : “धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमारे देश में हमेशा रहा है। हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था… जब सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी। आज किस की कौम की आबादी बढ़ रही है? 45% आबादी किसकी बढ़ी है? हिंदू का तो नहीं बढ़ा है। अगर देश हिंदू हो जाता है तो देश की बहुत सी समस्या का अपने आप समाधान हो जाएगा। हम तो 3 शादियां नहीं करते हैं। आप देश हिंदू बना दो देश की बहुत सी समस्या हिंदू ही हल कर लेगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिन्दू-मुसलमान को अनुचित बताया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…हर चीज पर हिन्दू-मुसलमान करके वे(भाजपा) अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं और हिन्दू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं। लेकिन जनता समझ गई है कि ये देश की अच्छाई के लिए या विकास के लिए नहीं सिर्फ वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं…पिछले 10 सालों में विपक्ष के लोगों को परेशान करने में ही इन्होंने अपना समय निकाला…कल महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार वहां रहकर मरने की बजाय अच्छा होगी वे हमारे साथ रहें और अपनी इच्छा को पूरा करें। हम उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हैं…”
दरभंगा में तेजस्वी यादव ने कहा रेस्ट की जरूरत हमें नहीं PM मोदी को है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में कहा, “मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने के लिए बोला था मेरे हड्डी में चोट है। मैं बेल्ट लगा कर और सुई लेकर आ रहा हूं। 3 हफ्ते में चुनाव खत्म हो जाएगा। मैंने डॉक्टर से कहा कि जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा। तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है।”
प्रियंका गाँधी ने मोदी को झूठा बताया
महाराष्ट्र के नंदुरबार में ‘न्याय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “PM मोदी जो भी कहते हैं वह झूठ है… वह जो कुछ भी कहते हैं वह सिर्फ चुनाव के लिए है। उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के लिए अकेले लड़ रहे हैं। आपके पास शक्ति और सभी संसाधन हैं… दुनिया के सारे नेता आपके साथ हैं। तुम अकेले कैसे रह सकते हो? वह चुनाव के दौरान आते हैं और रोने लगते हैं और कहते हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें इंदिरा गांधी से दृढ़ संकल्प और बहादुरी सीखनी चाहिए लेकिन, आप उनसे सीख नहीं सकते क्योंकि आप इतनी महान महिला को देशद्रोही कहते हैं।”
#WATCH नंदुरबार, महाराष्ट्र:’न्याय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “PM मोदी जो भी कहते हैं वह झूठ है… वह जो कुछ भी कहते हैं वह सिर्फ चुनाव के लिए है। उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के लिए अकेले लड़ रहे हैं। आपके पास शक्ति और सभी… pic.twitter.com/dZnhxvTq1s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
प्रजातंत्र भी है और न्यायपालिका अपना काम कर रही है – मलूक नागर
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत पर RLD नेता मलूक नागर ने लोकतंत्र के खत्म होने की बात को नकारा और कहा : “जो लोग कहते थे कि लोकतंत्र और प्रजातंत्र खत्म हो रहा है…और जो जेल में रहकर हमदर्दी बटोरकर लोगों की सहानुभूति ले रहे थे, वो अब नहीं मिलेगी और इसका फायदा भाजपा-NDA को होगा क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि लोकतंत्र भी है और प्रजातंत्र भी है और न्यायपालिका अपना काम कर रही है…2 जून को फिर से उन्हें जेल जाना पड़ेगा, इसका मतलब कोर्ट ने यह माना है कि वो गुनहगार तो हैं…”
रिश्ते में हम पाकिस्तान के बाप लगते हैं – आचार्य प्रमोद कृष्णम
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में बताया : “…विपक्ष रोज प्रधानमंत्री मोदी को गाली देता है…भारत में स्वस्थ और स्वतंत्र न्यायपालिका है। न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए…4 जून के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे…मणिशंकर अय्यर हो या कांग्रेस के सभी नेता, ये रहते भारत में हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि रिश्ते में हम पाकिस्तान के बाप लगते हैं…”
#WATCH दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “…विपक्ष रोज प्रधानमंत्री मोदी को गाली देता है…भारत में स्वस्थ और स्वतंत्र न्यायपालिका है। न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए…4 जून के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे…मणिशंकर अय्यर हो या… pic.twitter.com/W5Qsn6DbLS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
केजरीवाल ने बेल की शर्त का उल्लंघन किया
केजरीवाल : मेरा गुनाह यही है ना कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूल बना दिए। मेरा कसूर केवल इतना है कि मैंने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली दी और इसी कसूर के लिए मुझे गिरफ्तार किया। मैंने दिल्ली वालों को अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज दिया लेकिन तिहाड़ में इन लोगों ने मेरी दवा रोक दी।